PAVEL DUROV CASE क्या टेलीग्राम हो जाएगा इंडिया मे बैन :टेलीग्राम के CEO PAVEL DUROV की गिरफ़्तारी के बाद से ये चर्चा आम हो गई है की टेलीग्राम को अब इंडिया मे बैन कर दिया जाएगा,सूत्रों के अनुसार PAVEL DUROV को टेलीग्राम पर होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोक पाने मे असमर्थ होने के कारण फ्रांस मे गिरफ्तार कर लिया गया था|
कोन है पावेल ड्यूरोव Who is Pavel Durov?
Pavel Durov टेलीग्राम मेसेजिंग एप्प के CEO है ओर साथ मे ही इसके संस्थापक भी वही है, Pavel Durov का जन्म रूस मे हुआ था, लेकिन सरकार के द्वारा उन पर विरोधी लोगों की आईडी बंद करने का दबाव बनाने के कारण उन्होंने 2014 मे रूस को छोड़कर फ्रांस की नागरिकता ले ली थी ओर इसके बाद उन्होंने खुद को ओर टेलीग्राम को दुबई शिफ्ट कर लिया था|
क्या टेलीग्राम हो जाएगा इंडिया मे बैन
मिल रही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Pavel Durov की गिरफ़्तारी के बाद भारत सरकार भी ये जानना चाहती है की क्या इसका आपराधिक गतिविधियों मे उपयोग किया जा रहा है,अगर ऐसा होता है तो भारत सरकार के द्वारा इसे बंद भी किया जा सकता है, भारत मे इसकी जांच ग्रह मंत्रालय के इनफॉर्मेशन ओर टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा की जाएगी
भारत मे टेलीग्राम के 6 मिलियन के आसपास यूजर है जिससे पता चलता है की इसका उपयोग बहुत बड़े स्तर पर किया जा रहा है|