RAJASTHAN PRE DELED 2023 FEES REFUND: PRE DELED जिसे बीएसटीसी (BSTC) के नाम से भी जाना जाता है,राजस्थान सरकार के द्वारा हर साल प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती योग्यता के लिए BSTC का आयोजन किया जाता है,जिनमे हर साल लाखों की संख्या मे स्टूडेंट आवेदन करते है,लेकिन सिर्फ 40000 लोगों को ही प्री डीएलएड मे प्रवेश मिल पाता है,बाकी जो स्टूडेंट फीस जमा करवा देते है उनको उनकी फीस वापस रिफ़ंड कर दि जाती है|
साल 2023 मे भी बहुत से स्टूडेंट ऐसे थे जिन्होंने 3000 रुपये काउंसलिंग फीस तो जमा करवाई थी लेकिन उन्हे कॉलेज अलॉटमेंट नहीं हो पाया उन सभी को उनकी काउंसलीग फीस वापस करने के लिए पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिया गया है|
रेलवे की बड़ी भर्ती आज ही भरे फॉर्म ओर पाए रेलवे मे नोकरी
RAJASTHAN PRE DELED 2023 FEES REFUND बीएसटीसी 2023 फीस रिफन्ड शुरू
साल 2023 का बीएसटीसी का काउंसलिंग फीस 3000 रुपये वापस देने के लिए इनकी तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, ओर पोर्टल को भी ओपन कर दिया गया है
- फीस वापस लेने के लिए आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट यहा क्लिक करे पर जाना है
- इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ओर आपका पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आयेगे जिसमे से एक ऑप्शन अप्लाइ फॉर बीएसटीसी रिफन्ड का है आप उस पर क्लिक करे
- उस पर जाने के बाद आपको बैंक डिटेल्स अपडेट करने के ऑप्शन पर जाना है
- आपको ध्यान से मांगी गई जानकारी ,जेसे बैंक खाता धारक का नाम,खाता नंबर, डाल देना है ओर बैंक डायरी की फ़ोटो अपलोड कर देनी है
रिफन्ड के लिए डिटेल्स आपको पूरा ध्यान से भरनी है क्योंकि ये डिटेल्स वापस अपडेट नहीं होगी
RAJASTHAN PRE DELED 2023 FEES REFUND महत्वपूर्ण जानकारी
- फीस रिफन्ड के लिए आवेदन करने की लास्ट दिनांक 30 मई 2024 है लेकिन आपको लास्ट दिनांक से पहले पहले इसके लिए आवेदन कर देना है
- फीस रिफन्ड मे आप अपना, अपने माता या पिता तीनों मे से किसी का भी बैंक खाता दे सकते है
- लेकिन आप बैंक अकाउंट खुद का ही दे तांकी रिफन्ड मे कोई भी दिक्कत ना आए
- आप बैंक अकाउंट किसी राष्ट्रीयकर्त बैंक जैसे SBI BANK OF BARODA , जैसी बड़ी बैंक का ही दे, ग्रामीण बेंको मे अक्सर रिफन्ड नहीं हो पाता है
क्या मुझे कॉलेज मिली है लेकिन मेने ली नहीं फिर भी मे रिफन्ड का फॉर्म भर सकता हु ?
नहीं आपको कॉलेज मिली लेकिन फिर भी आपने ली नहीं इसमे आप को ऑप्शन नहीं मिलेगा
फीस रिफन्ड का फॉर्म कब तक भर सकते है ?
30 मई 2024 तक आप फीस रिफन्ड का फॉर्म भर सकते है |