RAJASTHAN PANSION DBT 2024:आज आएगी पेंशन लेकिन एक बड़ी खबर भी

RAJASTHAN PANSION DBT 2024: राजस्थान मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तर्गरत विधवा,विकलांग ओर वर्द्धजनों को सरकार के द्वारा पेंशन प्रदान की जाती है, पिछले बजट मे सरकार के द्वारा पेंशन मे हर वर्ष 15 % की बढ़ोतरी की गई थी|

rajasthan pansion dbt 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान सरकार दे रही सबको बेरोजगारी भता क्लिक करे फॉर्म भरे

पिछले 2 माह से पेंशन लाभार्थियों को अपनी पेंशन का बेसब्री से इंतजार था,आज दिनांक 24 जून 2024 को उनको राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के द्वारा पेंशन मे 15 % की बढ़ोतरी के साथ 1150 रुपये पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा|

RAJASTHAN PANSION DBT 2024:क्या है पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर

पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर यह है की अब राजस्थान मे पेंशन का भुगतान भी शायद नरेगा ओर अन्य योजनाओ के भुगतान की तरह DBT डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के तहत हो सकता है,अगर सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन को हम माने तो उसमे साफ लिखा हुआ है की आज दिनांक 24/06/2024 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभयरथियों को बढ़ी हुई प्रथम पेंशन का भुगतान DBT के माध्यम से किया जाएगा

RAJASTHAN PANSION DBT 2024 : DBT से भुगतान के फायदे व नुकसान

अगर अन्य योजनाओ जैसे नरेगा व पीएम किसान सम्मान निधि की तरह पेंशन योजना का भुगतान भी DBT के माध्यम से होता है तो इसके कुछ फायदे भी होंगे लेकिन एक तरफ इसके निम्न नुकसान भी हो सकते है|

  • DBT से पेमेंट होने से फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा/ जो लाभार्थी है उसी के खाते मे पेमेंट जाएगा
  • सभी सरकारी योजनाओ का पेमेंट एक ही खाते मे आने से लाभार्थी को एक से ज्यादा कहते रखने की आवश्यकता नहीं होगी
  • लेकिन पेंशन योजना मे बहुत से लाभार्थी ऐसे है जिनके खातों मे DBT नहीं हो रखी है अगर ऐसा होता है तो उनको DBT करवाने मे काफी मशक्कत करनी पड़ेगी
  • DBT नहीं होने के कारण बहुत से लाभयरथियों का पेमेंट अटक जाएगा, उन्हे अपने खाते मे DBT होने तक पेंशन का इंतजार करना पड़ेगा

क्या है सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नियम

सामाजिक सुरक्षा पेंशन 3 प्रकार के लभायरथियों को वर्तमान मे दी जाती है

  • विशेष योगयजन पेंशन योजना
  • विधवा सम्मान पेंशन योजना
  • वर्द्धजन सम्मान पेंशन योजना

विशेष योगयजन पेंशन योजना

  1. विशेष योग्यजन पेंशन का लाभ लेने के लिए आपके पास 40 % से ज्यादा का विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  2. आपका प्रमाण पत्र आपके जनाधार मे अपडेट होना चाहिए
  3. आपकी पारिवारिक आय सालाना 48000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

विधवा सम्मान पेंशन योजना

  1. विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपके जनाधार मे विधवा अपडेट होना चाहिए|
  2. आपकी पारिवारिक आय 48000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

वर्द्धजन सम्मान पेंशन योजना

  1. वर्द्धजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 55 साल या उससे अधिक ओर पुरुष की 58 साल या उससे अधिक होनी चाहिए|
  2. आपके जनाधार मे सभी सदस्यों की आय अपडेट होनी चाहिए
  3. जनाधार मे पारिवारिक आय 48000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

राजस्थान बेरोजगारी भता का फॉर्म भरे ओर हर महिना 4000 रुपये पाए

केसे बनवाए सामाजिक सुरक्षा पेंशन

RAJASTHAN PANSION DBT 2024: सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होता है

  • आपको अपने नजदीकी ई मित्र जाकर जिस केटेगरी मे आप पेंशन प्राप्त करना चाहते है उस केटेगरी को अपडेट करवाना है|
  • केटेगरी अपडेट होने के बाद आप अपना बायोमेट्रिक लगवा कर पेंशन बनवा सकते है|
  • वही कुछ तहसील मे आपको बायोमेट्रिक लगाने के बाद आपको अपना पेंशन फॉर्म भर कर ऑफिस मे सबमिट करना होता है
  • ऑफिस से अपूर्व होने के बाद आपकी पेंशन सीधे आपके खाते मे आ जाएगी

Leave a Comment